योगी राज में कानून व्यवस्था को आखिर क्यों तार तार करता गणेश नाम का सरफिरा शख्स। क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने को गणेश को पूरी छूट दे रखी है। क्या वाक्ई गणेश के सामने कानून व्यवस्था दम तोड़ती है।
गणेश द्वारा अभद्रता का वीडियो नीचे देखा जा सकता है
जौनपुरः जिले के थाना क्षेत्र मडियाहूं के ग्राम औरइला के पूर्व प्राथमिक विद्यालय से जिस तरह की वीभत्स घटना सामने आ रही है उससे साफ स्पष्ट हो रहा है दरअसल स्कूल के पास बने मंदिर से बहुजनों बच्चों के पानी पीने बाद गणेश(पंडित) नाम के शख्स ने बच्चों और स्कूल के हेड मास्टर सहित सभी को अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसकी अभद्र भाषा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जौनपुर पुलिस के मीडिया सेल को पूरी जानकारी होने के बावजूद सिर्फ इसलिए कार्रवाई नहीं की गई आरोपी सिर्फ जाति का पंडित है। क्या यह बात पूरी तरह से सही है। जब जाति से पंडित अपराध करता है कानून पूरी तरह दम तोड़ देती है जैसे जम्मू कश्मीर में आसिमा नाम की एक बेटी के साथ पंडित बाप बेटे जब बलात्कार करते हैं।
पूरा मामलाः जौनपुर जिले के थाना क्षेत्र मडियाहूं के ग्राम औरइला में शिक्षा के मंदिर पूर्व प्राथमिक विद्यालय के बहुजन बच्चों को जब प्यास लगी कब मासूम बच्चे अपनी प्यास को रोक ना सके। और पास में बने एक मंदिर में जा कर पानी पीने लगे शायद उन बच्चों को क्या खबर थी कि समाज के नाम पर कलंकित एक सरफिरा गणेश व्यक्ति आकर उनको और उनके प्रधान अध्यापक को अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा। जैसी बच्चों मंदिर से पानी पीकर स्कूल पर लौटे। पीछे दौड़ते हुए आया गणेश नाम के शख्स ने बच्चे और स्कूल के प्रधानाध्यापक को मां बहन की गाली देना शुरू कर दी। मौका पाकर स्कूल के प्रधानाचार्य गणेश की अभद्र भाषा का वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं गणेश की अभद्र भाषा से स्पष्ट लगता है कि उसे कानून का बिल्कुल खौफ नहीं. क्या यह कहा जा सकता है कि पंडित व्यक्ति अगर कोई अपराध करता है तो क्या उसका वह अपराध नहीं होता। फिलहाल पूरे मामले की तहरीर और वीडियो प्रधान अध्यापक औरइला ने थाने मडियाहूं के एसएचओ संतोष मित्रा को 23 जनवरी 2019 को दे दी है लेकिन एसएचओ संतोष मित्रा इस मामले में आरोपी गणेश पंडित होने के कारण उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
- बयान/ प्रधानाध्यापक औरइला राम आसरे कनौजियाः टाइगर फोर्स न्यूज़ चैनल के चीफ इन एडिटर सुशील बाबू सागर ने स्कूल के प्रधानाध्यापक राम आसरे कनौजिया से इस संबंध में फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2019 तकरीबन दोपहर 12:00 बजे दो बच्चे को जब तेज प्यास लगी। तो वह मंदिर के पास लगे सरकारी नल पर पानी पीने चले गए। जैसी बच्चे वापस लौटे वैसे ही गणेश नाम का शख्स हमें और बच्चों को मां बहन की गाली देते हुए अभद्रता करने लगा। जिस की तहरीर और वीडियो क्लिप बुधवार 23 जनवरी 2018 को थाना मडियाहूं एसएचओ संतोष मित्रा दे दी। इस मामले में कार्रवाई करने की बात कहने पर एसएचओ बार-बार इस मामले को टालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं चाहता हूं इस मामले में हर हाल में कार्रवाई होना चाहिए। अगर जौनपुर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो मैं माननीय मुख्यमंत्री से इस संबंध में जरूर कार्यवाही के लिए लिखूंगा। मुझे हर हाल में न्याय चाहिए
यह भी देखिए
बेटे के दोस्त से थे अवैध संबंध, रोका तो मां ने ही कर दिया 30 साल के लड़के का मर्डर
https://hindi.news18.com/news/nation/son-murdered-by-51-year-mother-and-his-friend-due-to-opposing-illegal-relations-onm-1670060.html