प्रणव वर्मा के भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने दिया मुबारकबाद और मिठाई बांटकर जमकर मनाया जश्न
अब झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे प्रणव वर्मा।
कोडरमाः(रंजन कुमार) लोकसभा के युवा नेता प्रणव वर्मा भारतीय जनता पार्टी के नये प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे।जिसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष लछमन गिलुवा के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने घोषणा की है|। बताते चलें कि इससे पूर्व प्रणव वर्मा वर्मा जी के पिता श्री रितलाल वर्मा जी कोडरमा लोकसभा से 6 बार सांसद रह कर इस छेत्र का नेतृत्व कर विकास की नई परिभाषा लिखा था |
लेकिन कुछ कारणों से प्रणव वर्मा झारखंड विकास मोर्चा मे चले गए थे लेकिन फिर इन्होने अपने घर वापसी करते हुए भारतीय जनता पार्टी को फिर से जुड़े, भीतर खानों की बात कहे तो कोडरमा लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं, प्रणव वर्मा से विशेष बातचीत में टाइगर पोस्ट नेटवर्क के प्रदेश चीफ रंजन कुमार को बताया कि जिस तरह पार्टी ने मुझे इस पद के काबिल समझ कर प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है
मै इसे तन मन लगाकर एक नये ऊंचाई तक पहुंचाएंगे, इसके लिए उन्होने पार्टी के अध्यक्ष ओर प्रदेश अध्यक्ष को भी धन्यवाद कहा, बात जब कोडरमा लोकसभा से चुनाव लड़ने पर पूछा तब उन्होने बताया मेरे लिए पार्टी सब कुछ है अदी पार्टी मुझे इस कबील समझेगी तब सोंचा जाएगा कह कर बात को टाल गए,
लेकिन सच्चाई की बात करे तो पूरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में इनकी लोकप्रियता के सामने कोई नेता नहीं टोकते चाहे युवा गरीब किसान मजदूर क्यू ना हो |इनके प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर किशोर वर्मा, केशव क्रांतिकारी, दिलीप वर्मा, गौतम कुमार, विशाल कुमार, सुधांशु सरण ने खुशी जताई |
Pingback: गूगल टॉप पर्सनालिटी सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर बेहतरीन खूबसूरत फोटो पोस्ट कर बरपाया दर्शकों प
Pingback: दुनिया का सबसे बड़ा भारतीय संविधान राष्ट्रीय ग्रंथ क्यों - Tiger Post News
Pingback: अलीगढ़ भाजपा सम्मेलन में बसपा सपा गठबंधन को ढकोसला बताने पर जमकर बरसीं मायावती कहा गठबंधन से भय