बरेली में लूट के बाद हड़कंप।पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल। दो मौके से फरार।
एसएसपी शैलेश कुमार मिश्रा ने बरेली की धरती पर वो कर दिखाया है जिससे सचमुच उत्तर प्रदेश पुलिस का गर्व
से सीना चौड़ा होता है। जी हां जी बिल्कुल सच है।अपनी बेहतरीन पुलिस मॉनिटरिंग के लिए जाने-माने कप्तान
साहब ने आते ही बदमाशों को छक्के छुड़ाना शुरू कर दिए हैं। साहब की कार्यशैली से बरेली की जनता इसलिए खुश
है क्योंकि उनका टारगेट अपराध को जड़ से खत्म करना है। बरेली के लिए बेहद गर्व की बात यह है कि कप्तान
साहब को कोई भी पीड़ित महिला/व्यक्ति फोन करके अपनी समस्या बताता है। तो निश्चिती तत्काल कार्रवाई होती है। कप्तान साहब के दरबार से कोई फरियादी मायूस नहीं लौटता।
कप्तान साहब की बेहतर परफॉर्म के बल पर 5 अक्टूबर 2019 को बरेली की भूता व क्योलड़िया बदमाशों के छक्के छुड़ाते हुये वह कर दिखाया है जो सचमुच काबिले तारीफ है
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों पर प्रदेश में वहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बरेली के भूता
थाना क्षेत्र के गांव ग्राम मियूडी खुर्द कला मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार गुजर रही थी जिसे
पुलिस के जवानों ने रोकने की कोशिश की। अपने आप को घिरा देख कार सवार बदमाश ने भागने की कोशिश
की।भूता व क्योलडिया पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करके फायरिंग शुरू की।जिसकी जवाबी कार्रवाई में
बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।बदमाशों की फायरिंग से एक आरक्षी गौरव घायल हो गया जबकि
पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। जबकि दो अंधेरे का अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए ₹13000 रुपये ,दो तमंचे व जिंदा कारतूस भी बरामद
किए गए।गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना क्रमशः नाज़िम पुत्र हामिद हसन निवासी सेक्टर 83 फेस 2 नोएडा
गौतमबुद्ध नगर व दूसरे ने अपना नाम फ़ाजिल पुत्र असलम निवासी N 95/211 इंद्रलोक थाना सराय
रोहिला नई दिल्ली बताया तथा मौके से भागे अपने साथियों का नाम मन्नान पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी
ग्राम कुलेसरा थाना इको टेक 3 जिला गौतमबुद्धनगर व सलमान पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी 95/232 इंद्रलोक
थाना सराय रोहिला नई दिल्ली बताया ।।अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार DL 1ZC 3179 तथा वादी का लूटा गया बैग भी बरामद हुआ ।।
रिपोर्ट संवाददाता टाइगर पोस्ट न्यूज़ बरेली
न्यूज़ एडिटर सुशील बाबू सागर